भोगपुर में सांभर पकड़ा, चौहाल के जंगल में छोड़ा

भास्कर न्यूज| जालंधर शहर में आ रहे सांभर जंगलात विभाग के लिए परेशानी बन रहे हैं। तीन दिन में चार सांभर शहर की तरफ आए हैं। शनिवार को भोगपुर के पास पूर्व पार्षद के दफ्तर में सांभर घुस गया। उसे जंगलात विभाग के कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। इस दौरान जंगलात विभाग के कर्मचारी प्रदीप को मामूली चोटें भी लग गईं। प्रदीप ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वे 20 मिनट में भोगपुर पहुंच गए। सांभर को पकड़ कर चौहाल के जंगल में छोड़ दिया। रेंज अफसर जसवंत सिंह ने बताया कि पहले भी इस बारे में जानकारी दी गई है कि भोगपुर, आदमपुर और शहर के कुछ ऐसे गांव हैं, जहां जंगली जानवर आम देखने को मिल जाते हैं। इनमें जंगली सूअर भी शामिल है। जंगली जानवरों का घर इंसान ही खत्म कर रहा है। इस कारण वे शहर को अपना घर बना रहे हैं। जहां खाली प्लॉट व जगह देखी, वहां पर झुंड में रहने लग गए हैं। अधिक सर्दी या गर्मी होने पर वे बाहर निकल आते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीजन में जंगली बूटी हरी घास को निगल जाती है। जंगलों में खाने-पीने की कमी के कारण इन्हें शहर की तरफ आना पड़ रहा है। शुक्रवार को अलावलपुर और कैंट में सांभर आया था। इनमें से एक सांभर की मौत हो गई थी। प्रदीप ने कहा कि सांभर को कैंट में स्थित खाली प्लॉट में दफन कर दिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *