भास्कर न्यूज | लुधियाना श्री आत्मानंद जैन सभा के तत्वावधान में श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर संचालन समिति द्वारा 10 दिवसीय अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से पूर्ण विधिविधान से जारी है। श्री आदिनाथ जैन मंदिर सिविल लाइंस में श्री आदिनाथ परमात्मा आदि जिनबिंबों की भव्यातिभव्य अंजनश्लाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शनिवार को सुबह दीक्षा कल्याणक का भव्याति भव्य रथयात्रा वरघोडा निकाला गया। श्रद्धालुओं ने रथयात्रा के दौरान असीं प्रभु जी दे रंग विच रंगना, अरिहंत प्रभु मेरी सुनिए पुकार आदि भजनों का गायन करते हुए परमात्मा का रथ खींचा। इसके अतिरिक्त परमात्मा की बांदोली का लाभ श्री आदिनाथ जैन मंदिर संचालन समिति द्वारा लिया गया। मेहंदी वितरण एवं गांव सांझी का लाभ श्री आदिनाथ भक्ति मंडल ने लिया। चैत्य अभिषेक का लाभ डा. राकेश जैन, अनुपम जैन, डा. विशाल-आशु, विकास-रेणुका जैन, अभिनव, समृद्ध, रिद्धि जैन परिवार दिल्ली वालों ने लिया। प्रसाद पुरुष की स्थापना श्री गोवर्धन दास शांति प्रकाश जैन, कोमल कुमार-किरन, दीपक-रोशनी, दिया-आरुषी जैन परिवार लिया। इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा, श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर संचालन समिति, श्री आदिनाथ यूथ सोसाइटी आदि के सदस्य मौजूद रहे।