भास्कर न्यूज | पटना छिंदिया में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक पं. राकेश शुक्ला ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा का प्रारंभ होने से पहले कथा स्थल पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने भव्य तैयारियां की थी। श्रीकृष्ण जन्म कथा प्रसंग के साथ श्रद्वालुओं ने श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाते हुए माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा। जन्मोत्सव मनाते हुए आकर्षक झांकियां निकाली, जिनका दर्शन करने और आशीर्वाद लेने श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं कई श्रद्धालु भक्ति में भाव-विभोर होकर जन्मोत्सव की बधाई गीत-संगीत के साथ पंडाल के भीतर नाच उठे। भागवत कथा के छठवें दिन कथा के साथ भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में अपार भक्तिभाव और हर्ष देखने को मिला। कथा शुरू होने से पूर्व समूचे पंडाल को गुब्बारा, खिलौना, फूल मालाओं, पताका आदि से सजाकर आकर्षक बनाया था। पूर्व तैयारियों के अनुसार कथा के दौरान जब भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव का प्रसंग आया तब नंद बाबा, देवकी, राधा, कृष्ण, बलराम, गोपियांे की आकर्षक झांकियांे के पंडाल में प्रवेश करते ही बैठकर कथा सुन रहे श्रद्धालु एक झलक पाने ललाियत हो उठे। साथ ही अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर झांकियों का दर्शन किए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गीत-संगीत की धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते-गाते रहे। वहीं भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने भी आपस में एक-दूसरे को बधाइयां दीं और कथा के संयोजक आशा हमेश साहू ने माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा।