फाजिल्का से पकड़ा गया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का वांटेड:ट्रांजिट रिमांड पर ले गई महाराष्ट्र पुलिस, डीजीपी बोले- लॉरेंस बिश्नाई का सहयोगी

महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड आरोपी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब और महाराष्ट्र पुलिस संयुक्त ऑपरेशन के बाद फाजिल्का से गिरफ्तार किया है l जिसे गिरफ्तार करने के बाद उसे सरकारी अस्पताल लाया गया l जहां पर पुलिस सुरक्षा के बीच उसका मेडिकल करवाया गया और अदालत में पेशकर ट्रांजिक्ट रिमांड लिया गया l फाजिल्का के डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस टीम फाजिल्का आई l महाराष्ट्र पुलिस टीम द्वारा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड युवक आकाश गिल को फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव से काबू किया गया l पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश गिल के रूप में हुई है, जो फाजिल्का के भारत पाक सरहद से सटे गांव पक्का चिश्ती का रहने वाला है l प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को साजो-सामान सहायता प्रदान कर रहा था। जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच सरकारी उसे अस्पताल लाया गया l जहां मेडिकल करवा उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिक्ट रिमांड पर लिया गया है l उन्होंने कहा कि आरोपी का इस मामले में क्या रोल है उसे क्यों पकड़ा गया इस बाबत महाराष्ट्र पुलिस ही बता पाएगी l आपको बता दें कि 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की महाराष्ट्र के बांद्रा में 12 अक्टूबर को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास मौजूद थे। पंजाब डीजीपी ने किया ट्वीट पंजाब के डीजीपी ने गौरव यादव ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब ​​ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में फाजिल्का निवासी आकाश गिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को रसद सहायता प्रदान कर रहा था। आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। निर्बाध सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होकर, पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राज्य की सीमाओं के पार सुरक्षा को मजबूत करता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *