जालंधर| लिटिल ब्लॉसम्स स्कूल में 14 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल मनाया गया। नर्सरी से पहली कक्षा तक के छात्रों ने अभिभावकों के साथ रेड, ग्रीन और व्हाइट रंग की ड्रेसेज पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन की शुरुआत सांता परेड से हुई। इसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकें पहन कर प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद जिंगल बेल डांस और लाइव म्यूजिक पेश किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रियल सांता और डांसिंग सांता रहे। जीसस क्राइस्ट के जन्म का दृश्य सुंदरता से प्रस्तुत किया। स्कूल की डायरेक्टर वंदना मड़िया और रुहानी कोहली ने छात्रों के प्रस्तुतियों की सराहना की।