भास्कर न्यूज| जालंधर ग्रैंड फिनाले लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में शनिवार को संपन्न हुआ। दो दिनों में पूरे भारत से 37 टीमों ने एलपीयू इनोवेशन सेंटर में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने टेक्निकल समाधानों के साथ वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व का भविष्य इनोवेशन और ज्ञान से चलेगा। युवा देश की चुनौतियों का समाधान खोज रहे हैं। प्रतियोगिता में पंजाब और राजस्थान सरकारों की ओर से छह प्राब्लम स्टेटमेंट शामिल थे, जो रोजगार क्षमता बढ़ाने और कौशल अंतर को दूर करने पर आधारित थे। इसका लक्ष्य ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन और प्रभावी मार्गदर्शन के माध्यम से व्यक्तियों को नौकरी बाजार के लिए आवश्यक योग्यताओं से लैस करना था। 36 घंटों तक, प्रतिभागियों ने बेहतर सॉफ्टवेयर समाधान विकसित करने के लिए मेहनत की। प्रतियोगिता में अलग- अलग समस्याओं का हल करते हुए टीमों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक केटेगरी में से एक विजेता घोषित किया गया। स्मार्ट कॉम्पिटेंसी डायग्नोस्ट्क्सि और कैंडिडेट प्रोफाइल स्कोर कैलकुलेटर चुनौती में, स्टेलर सिक्स” और एक्सेस डिनाइड टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म श्रेणी में, निर्वाण लीजन्स और “नवकृति” संयुक्त विजेता के रूप में उभरे, जबकि “ज़ेनकोडर्स 11” और “कनेक्सियस” ने मेंटर कनेक्ट श्रेणी में टॉप पॉजेशन शेयर की। तकनीकी शिक्षा विभाग श्रेणी के लिए एआई-संचालित छात्र सहायता चैटबॉट में टीम आरंभ 99 ने जीत हासिल की। इंटरएक्टिव जॉब और इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म में प्लेसएक्सने जीत हासिल की। पूर्व छात्रों और छात्रों को आपस में जोड़ने के लिए इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म में अंडरस्कोर टीम ने पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह के दौरान, विशाल गौतम और एलपीयू के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. लोवी राज गुप्ता ने विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 1 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की नोडल अधिकारी सुप्रिया मंगलेकर भी शामिल हुईं।