दंतेवाड़ा| बारसूर थाना क्षेत्र के तुमरीगुंडा गांव में सांप के काटने से घर के आंगन में खेल रही 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बच्ची शनिवार को घर के आंगन में खेल रही थी उसी सांप ने डस लिया। इससे बच्ची की मौत हो गई। इससे पहले बच्ची का इलाज कराने के लिए परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची । इसके बाद परिजन गांव के अस्पताल में ही बच्ची का इलाज कराने के लिए ले गए, लेकिन इस दौरान अस्पताल में कोई डॉक्टर या स्टाफ नर्स मौजूद नहीं था। इसके चलते बच्ची की मौत हो गई। इधर दूसरी ओर ग्रामीणों ने इसके बाद सांप को पकड़कर उसे मार डाला। गौरतलब है कि मरईगुड़ा आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन साल में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत सांपों के काटे जाने से हो चुकी है।