गोधना| भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त संस्था राम लर्निंग लीडर्स की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदर्श ग्राम गोधना के महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 20 जनवरी को होगी। प्रतियोगिता परीक्षा में मिडिल स्कूल से कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को 200 परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 9999 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।