दमदमी टकसाल अजनाला के मुखी भाई अमरीक सिंह अजनाला ने रविवार को जत्थेदारों का पुतला जला कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाई अमरीक सिंह ने कहा कि जो माफी सुखबीर बादल और उसके साथियों को दी गई है, वह माफी के योग्य नहीं था। यह अपराध जत्थेदारों की ओर से किया गया है, जिससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। बादल सरकार के समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के साथ-साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के चोरी के मामले भी सामने आए थे। सुखबीर सिंह बादल और उनके साथियों की तरफ से 9 साल अपने अपराध को माना नहीं था, अब उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के सामने अपने सभी गुनाह कबूल किए हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों को अपील की है कि लोग शहर में इनका विरोध करें।