भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना सदर की पुलिस चौकी विजय नगर की ओर से दो भाईयों को छुरी दिखाकर तीन लैपटॉप और 1560 रुपए कैश की लूट करने वाले 3 लुटेरों को काबू किया है। जिन की पहचान सुखवीन सिंह ( 27) निवासी गुरु नानक एवेन्यू, अगस्टन ( 28) निवासी किरपाल कॉलोनी और जतिंदर रामपाल सिंह ( 28) निवासी बोहड़ वाला शिवाला जगदंबे कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी खुसवीन सिंह सात महीने पहले ही दुबई से आया था और उसने बीसीए की पढ़ाई की है। आरोपी जतिंदर शराब ठेकरा पर बतौर काम करता है। चौकी इंचार्ज गुरजीत सिंह ने बताया कि राज कुमार निवासी प्रकाश विहार बटाला रोड ने बताया कि वह बजिनस पार्क कंपनी में आईटी का काम करता है। 16 जनवरी को वह उसका भाई घर जा रहे थे। रात 9.15 बजे प्रकाश विहार में पहुंचे तो बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर छूरी दिखाते हुए उनके बैग से लैपटॉप और कैश छीनकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि काबू आरोपी अगस्टन के खिलाफ थाना सदर में पहले से दो लूट के मामले दर्ज हैं ।