समिति की पहली बैठक:निकायों में साफ पानी, हवा और ट्रैफिक व्यवस्था पर होगा फोकस

कांग्रेस आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी घोषणा पत्र में साफ पानी, साफ हवा, यातायात और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही फोकस करेगी। रविवार को हुई बैठक में आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों पर बात हुई। वहीं यह भी कहा गया है कि सभी सदस्य आगामी बैठक के लिए निकायों से संबंधित प्रमुख मुद्दे और पांच साल के कार्यकाल में शहरों के विकास के लिए रोड मैप तैयार करके लाने कहा गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। अभी कुछ और बैठकें होंगी उसके बाद घोषणा पत्र मूलरूप ले लेगा। बैठक में चरणदास महंत, एस. ए. सम्पत कुमार, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, गुरू रूद्र कुमार, अमरजीत भगत, अनिला भेड़िया, अरूण वोरा, एजाज ढेबर, नंदलाल देवांगन, मलकीत सिंह गैदू और सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे। सभी निगमों में कांग्रेस के महापौर इसलिए दबाव ज्यादा
बताया गया है कि वर्तमान में प्रदेश के सभी नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर हैं। इस बार मेयर और अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होगा इसलिए मेयर के दावेदारों के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों पर भी अतिरिक्त दबाव रहेगा। कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती रही है। कांग्रेस घोषणा पत्र में ऐसे किसी भी बिंदु को शामिल नहीं करना चाह रहे हैं जिसे पूरा करने में सरकार से टकराव हो। रायपुर मेयर का दावा- निगम में 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा
रायपुर के महापौर रहे एजाज ढेबर ने दावा किया है कि उन्होंने जो वादे शहर की जनता से किए थे उनमें से 90 फीसदी काम पूरे कर लिए हैं। मितान योजना के तहत लोगों को हर योजना का लाभ पहुंचाकर दिया जा रहा है। अंग्रेजी स्कूल खोलने की बात आत्मानंद स्कूल से उन्होंने पूरी की। सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाया। लोगों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला। 24 घंटे पीने का पानी देने की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। किसी भी वार्ड में टैंकर की जरूरत नहीं पड़ती।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *