उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी बरकरार है। सीकर के पास फतेहपुर में पारा माइनस में चला गया। चूरू, सीकर के ग्रामीण एरिया में भी कई जगह ओंस की बूंदें जम गईं। उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर समेत 11 शहरों में शनिवार को सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने प्रदेश में आज (रविवार) और कल (सोमवार) शीतलहर से मामूली राहत मिलने की संभावना जताई है। 17 दिसंबर से वापस शीतलहर तेज चलेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में दिन में आसमान साफ रहने, हवाएं कम चलने के कारण दिन में धूप तेज रही। सभी शहरों में कल अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को दिन में सर्दी से थोड़ी राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अन्य शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। प्रदेश के शहरों में ऐसा रहा तापमान, माउंट में कार पर जमी बर्फ
जयपुर में कल अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.2, जोधपुर 25.8, डूंगरपुर 25.3, अजमेर 25.4, कोटा 24.3, बीकानेर 23.8, गंगानगर 24.8 , जैसलमेर 23.8 और उदयपुर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर, माउंट आबू में सर्दी लगातार जारी है। यहां हालात ये है कि कारों की छतों पर बर्फ जम गई। वहीं मैदानी इलाकों में भी सुबह ओंस की बूंद जमने लगी है। इन शहरों में रही सीजन की सबसे सर्द रात
बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा 2.6, उदयपुर 3.4, चित्तौड़गढ़ 3.2, बारां 3.7, डूंगरपुर 8.1, करौली 1.9, फतेहपुर 1.3, फलोदी 7.6, पाली 4.8 और बीकानेर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये इन शहरों का इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। कल पूरे राजस्थान में पहली बार सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।