सुपेला अस्पताल से ओएसटी सेंटर हटाने की मांग:सिविल डिस्पेंसरी छावनी में शिफ्ट करने का सुझाव, चिकित्साधिकारी ने लिखा पत्र

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में संचालित ओएसटी सेंटर को छावनी के सिविल डिस्पेंसरी में शिफ्ट किए जाने की मांग की गई है। यहां के चिकित्साधिकारी डॉ. पीयाम सिंह ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी को पत्र लिखा है। डॉ. पीयाम सिंह नेलिखा है कि 7 दिसंबर को सुपेला अस्पताल में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भाग लिया था। इस मौके पर सांसद ने अस्पताल का दौरा किया। यहां की व्यवस्था और समस्याओं का जायजा लिया। सांसद ने डॉक्टरों से भी चर्चा की। इसमें उन्हें बताया गया था कि कैजुअल्टी वार्ड मेल के आधे भाग में ओएसटी सेंटर संचालित है। उन्हें अवगत कराया गया कि अस्पताल परिसर के अंदर सेंटर होने से कई तरह की परेशानी होती है। नशे में लोग मरीजों और अस्पताल के स्टॉफ से हुज्जतबाजी करते हैं। मेल वार्ड में भी हो रही जगह कम इसके साथ ही ओएसटी सेंटर यदि मेल वार्ड के बगल से हटा तो वहां और अधिक जगह मिल पाएगी, जिससे अधिक मरीजों का इलाज हो पाएगा। चिकित्साधिकारी ने मांग की है कि इसे छावनी सिविर डिस्पेंसरी में शिफ्ट किया जाए, जिससे यहां की समस्या का समाधान हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने भी सेंटर को हटाने के दिए थे निर्देश कुछ महीने पहले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुपेला अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने भी अस्पताल परिसर से ओएसटी सेंटर को हटाने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के बहर से जन औषधि केंद्र को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का भी आदेश दिया था, लेकिन अब तक दोनों चीजें नहीं हटाई गईं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *