गिरधरपुर टोल पर मारपीट, लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:10 हजार के 4 इनामी बदमाश पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

भरतपुर के सेवर इलाके स्थित गिरधरपुर टोल पर मारपीट और लूटपाट करने वाले एक और आरोपी को सेवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस 10 हजार के इनामी बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने 9 अगस्त को गिरधरपुर टोल के कर्मचारियों से मारपीट, लूटपाट और तोड़फोड़ की थी। घटना 9 अगस्त 2024 की है। गिरधरपुर टोल पर कुछ बदमाशों ने टोल कर्मियों से मारपीट, लूटपाट और टोल पर तोड़फोड़ की थी। उसी दिन टोल कर्मचारियों की तरफ से सेवर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई थी। इस दौरान पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश भूपेंद्र, देवेंद्र, लाखन, बबलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी विक्रम निवासी खैरपुर थाना डीग सदर फरार चल रहा था जिसे कल सेवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *