गुना में दो बच्चों के पिता ने किया सुसाइड:पत्नी को लेने गया तो ससुराल वालों ने की मारपीट; घर में लगा ली फांसी

शहर के कैंट इलाके के गोकुल सिंह चक्क पर एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने उससे मारपीट की। इसके बाद वह घर आया और रात में फांसी लगा ली। रविवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। जानकारी के अनुसार गोकुल सिंह चक्क पर रहने वाला अरमान खान (30) पुत्र शहजाद खान की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी। उसकी ससुराल भी गोकुल सिंह चक्क पर ही है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। वह लोडिंग वाहन चलान का काम करता था। युवक के पिता शहजाद ने बताया कि एक महीने से बेटे की पत्नी अपने मायके में ही थी। शनिवार रात को अरमान उसे लेने के लिए अपनी ससुराल गया। वहां बहु के परिवार वालों ने अरमान के साथ मारपीट कर दी। मुझे सूचना मिली तो मैं भी वहां पहुंच गया। उसके ससुराल वाले सभी लोग उससे मारपीट कर रहे थे। मैंने मना किया कि इसे मत मारो, तो मेरे साथ भी हाथापाई की। मैं अपने बेटे को लेकर घर आ गया। पिता ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद मेरे कमरे में ही बेटे को सुला लिया। रात लगभग 3 बजे वह उठा और कहा कि मुझे लोडिंग वाहन लेकर काम पर जाना है। सुबह 5 बजे तक पहुंचना है। मैंने उससे मना भी किया तो बोला कि बस कपड़े बदल लूं। वह कपड़े बदलने अपने कमरे में चला गया। इतने में मेरी नींद लग गई। 4 बजे उठकर देखा तो वह अपने कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। गले में डालने वाले मफलर से ही उसने फांसी लगा ली थी। मैंने बाकी परिवार वालों को जगाया और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता शहजाद ने बताया कि बेटा जब बहु को लेने गया तो ससुराल के बासल खान, शेर खान, शहजादी, इब्राहिम, इशाक, फरीद, दौआ, शमीम ने मेरे बच्चे के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *