राजनांदगांव| ग्राम आतरगांव डोंगरगांव में 22 दिसंबर को मड़ई रखा गया है। रात में नाच का कार्यक्रम रखा गया है। मायवेल कबड्डी समिति के 23 दिसंबर को शाम 5 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया है। इसमें प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपए, तृतीय 3001 रुपए, चतुर्थ 2001 रुपए रखा गया है। यह जानकारी ग्राम पटेल सुरेश साहू व राजेश निषाद ने दी।