लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,999:इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 117km तक की रेंज, ओला S1X से मुकाबला

SAR ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन की कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी ने भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एनड्यूरो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ईवी को दो वैरिएंट के साथ उतारा है। इसमें एनड्यूरो 2.0 और एनड्यूरो 3.0 वैरिएंट शामिल है। कंपनी ने ई-स्कूटर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम BAAS प्रोग्राम यानी बैटरी-एज-ए-सर्विस प्रोग्राम के साथ पेश किया है। इस प्रोग्राम के साथ इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59,999 रखी गई है, लेकिन पहले एक हजार कस्टमर्स इसे ₹57,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकेंगे। स्कूटर को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। लेक्ट्रिक एनड्यूरो का मुकाबला अन्य सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे ओला S1X और हाल ही में लॉन्च किए गए ओला S1Z से है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *