सलमान की सुरक्षा के लिए पीएम से मिलने निकला फैन:जबलपुर से दिल्ली के लिए साइकिल से रवाना हुआ; शरीर पर गुदवाएं है एक्टर के टैटू

फिल्म अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों से परेशान जबलपुर के दमोहनाका में रहने वाले उनके जबरा फैन समीर कुमार जबलपुर से दिल्ली तक साइकिल से यात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए रवाना हुए हैं। सलमान की सुरक्षा को लेकर पीएम के नाम देंगे पत्र फिल्म एक्टर सलमान खान के फैन समीर कुमार जबलपुर से दिल्ली तक की यात्रा साइकिल से करेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हो सके एवं वो सलमान खान की सुरक्षा को लेकर देश की न्याय और कानून व्यवस्था का हवाला देकर सलमान को धमकियां देने वाले और उन पर हमला करने वाले आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग करेंगे। शरीर पर गुदवाये है सलमान खान के टैटू सलमान के इस फैन ने न केवल अपने शरीर पर सलमान के टैटू बनवाए हैं। बल्कि ,अपनी पलकों पर भी सलमान का नाम लिखवाया है। इस बार भी उनके जन्मदिन पर वह एक और टैटू बनवाएंगे। समीर का कहना है कि दिल्ली के बाद वह साइकिल से ही मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां पर सलमान के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर उनकी लम्बी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। पहले भी मिल चुके हैं सलमान से समीर कुमार लगभग 2 वर्ष पूर्व जबलपुर से साइकिल लेकर मुंबई के लिए रवाना हुए थे और वहां पर वह सलमान खान से मुलाकात करने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे जहां पर रात को 3:00 बजे सलमान ने उनसे मुलाकात की और उनकी इस दीवानगी की प्रशंसा भी की थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *