केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अक्षरम्, बैंगलोर में 16 से 20 दिसंबर से तक भारतीय भाषा अनुवाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग ग्रहण के लिए जयपुर परिसर से डा. राकेश कुमार जैन, डॉ. प्रमोद बुटोलिया और डॉ. शारदा मुखर्जी को मनोनीत किया गया है। परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध श्रेष्ठ साहित्य का संस्कृत भाषा में अनुवाद करने का प्रशिक्षण इस कार्यशाला में दिया जाएगा । संस्कृत भाषा के विकास में यह कार्यशाला मील का पत्थर सिद्ध होगी ।