प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के नाम अब प्रमुखता से स्कूल में दर्ज होंगे। एक नाम पटि्टका पर न सिर्फ इन स्टूडेंट्स के बल्कि इनके माता-पिता का जिक्र भी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। निदेशक ने पढ़ाई में होनहार रहे स्टूडेंट्स के साथ अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाले स्टूडेंट्स का नाम भी इस बोर्ड पर लगाने के आदेश दिए गए हैं। इसमें पूर्व स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा, जो उस स्कूल में पढ़कर अब जीवन में कुछ उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जिन युवाओं ने पढ़ाई, सरकारी सेवा, सामाजिक स्तर पर कोई उपलब्धि हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया हो, उनका नाम यहां दर्ज करवाया जाएगा। स्कूल में प्रमुखता से लगने वाले इस बोर्ड पर स्टूडेंट का फोटो होगा, बाद में स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उत्कृष्ट कार्य का विवरण और अंत में उस सेशन का जिक्र होगा, जिसमें स्कूल में पढ़ाई की थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कहना है कि इससे स्कूल में आने वाले अभिभावकों और पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अन्य स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए भी ये बोर्ड कारगर साबित होगा। उल्लेखनीय है कि पहले भी स्कूल में बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले स्टूडेंट्स के नाम का जिक्र होता आया है।