भास्कर न्यूज| महासमुंद खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर में सवार होकर रोपा लगाने जा रहे मजदूरों की ट्रैक्टर खेत में पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई। इस दुर्घटना में अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को लीला बाई चक्रधारी व गांव के अन्य 15 मजदूर रबी फसल में धान रोपा लगाने के लिए ग्राम कुर्रूभाठा थलेश चंद्राकर के खेत में ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम छिंदौला से कुर्रूभाठा जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 8:45 बजे थलेश चंद्राकर के ट्रैक्टर पावर ट्रेक को भुपेंद्र ध्रुव (25) पिता बलदाऊ ग्राम कुर्रूभाठा चला रहा था। गांव के प्राथमिक शाला स्कूल के आगे खम्हरिया रोड पर ट्रैक्टर चालक भूपेन्द्र ध्रुव ने ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर भवन ठाकुर के खेत में गाड़ी पलटा दिया। जिससे ट्राली में सवार लीला बाई चक्रधारी के सिर, कंधा में गंभीर चोंट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में गांव की राही बाई चक्रधारी, सोहन लाल ठाकुर, निर्मला बाइ व जोहतरी बाइ यादव व अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 281, 125, 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।