दुर्ग जिले के भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में कल 16 दिसंबर को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। यह समस्या 15 दिसंबर को अचानक 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के पैनल में खराबी आने से हुई है। नगर पालिक निगम भिलाई से मिली जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को साफ पानी सप्लाई करने के लिए 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र लगाया गया है। इस संयंत्र से भिलाई के साथ साथ रिसाली नगर निगम क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती है। 15 दिसंबर की रात अचानक संयंत्र के पैनल में खराबी आ गई है। इसके कारण अचानक फिल्टर प्लांट बंद हो गया है और पानी की सप्लाई बंद हो गई है। सूचना मिलते ही निगम के इंजीनियर्स की टीम मरम्मत और सुधार कार्य में लग गई है। निगम का दावा है कि मरम्मत का कार्य देर रात तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद भी निगम ने क्षेत्र के लोगों के लिए यह सूचना जारी की है कि 16 दिसंबर को भी मरम्मत का कार्य चल सकता है। इसके चलते पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है। इस दौरान निगम ने लोगों से पानी को स्टोर करके रखने की अपील की है। जिन क्षेत्रों में पानी की अधिक किल्लत होगी वहां टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी। इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी की सप्लाई संधारण का कार्य होने के कारण 16 दिसंबर को सुबह नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर, स्लाटर हाउस, खमरिया और नगर निगम रिसाली क्षेत्र में रुआबांधा, मरोद, रिसाली व नेवई क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। शाम को पानी सप्लाई होने की संभावना जताई गई है।