सुंदर नगर में 22वां विशाल भगवती जागरण 31 दिसंबर को

लुधियाना| गणपति क्लब की ओर से 22वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन 31 दिसंबर को सुंदर नगर, गली नंबर 3 में किया जाएगा। जागरण की सूचना भक्तों तक पहुंचाने के लिए क्लब के सदस्यों की ओर से विभिन्न इलाकों में सूचना केंद्र खोले जा रहे है। इसके साथ ही क्लब के सदस्यों की ओर से गणमान्यों को जागरण के निमंत्रण दिए जा रहे है। इसी उपलक्ष्य में क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक सुरिंदर डावर, प्रिंसीपल सरला चोपड़ा, प्रदीप नागर आदि को जागरण का निमंत्रण दिया। पूर्व विधायक सुरिंदर डावर ने क्लब के सदस्यों की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। प्रदीप नागर ने कहा कि मां भगवती के पूजन से समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। क्लब के चेयरमैन रमेश कौशल तथा प्रधान मुकेश ढींगरा ने बताया कि जागरण में किशोर शर्मा एंड पार्टी (होशियारपुर वाले) मां का गुणगान करेंगे। मंच संचालन सुरिंदर बावा की ओर से किया जाएगा। इस मौके ललित मेहन, अरुण कुमार, मन्नू मेहन, चेतन कौशल, अवतार कौशल, रवि शर्मा आदि मौजूद हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *