धौलपुर के गोस्वामी छात्रावास पर गोस्वामी समाज के आराध्य देव भगवान गुरु दत्तात्रेय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान विष्णु के छठे अवतार गुरु दत्तात्रेय की जयंती के मौके पर गोस्वामी समाज की संगठनात्मक मजबूती करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों को साधु संतों द्वारा आशीर्वाद भी दिया गया। गोस्वामी समाज के जिला अध्यक्ष एवं दशनाम गोस्वामी विकास समिति धौलपुर के कार्य वाहक अध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी ने बताया कि भगवान गुरु दत्तात्रेय गोस्वामी समाज के आराध्य हैं। जिनके बताएं रास्तों पर सभी को चलना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संत रणछोड़ दास जी महाराज महंत मंगल भारती हनुमान मंदिर के साथ नुनेहरा वाले छोटे महंत और नारायण गिरी पूर्व सरपंच संरक्षक विकास समिति द्वारा समाज की संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने गुरु भगवान दत्तात्रेय की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में भरतपुर जिला अध्यक्ष केसव गिरी और अन्य अतिथियों के साथ जिले के कोने-कोने से पधारे संत महंतों ने मिलजुल कर भगवान गुरु दत्तात्रेय की जयंती पर धूप दीप, चंदन, अक्षत ,पुष्प मालाओं से पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का संचालन समाज के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गोपाल वन वैद्य, प्राध्यापक भगवान पुरी, ओमप्रकाश शास्त्री और राधेश्याम शास्त्री ने भी आराध्य देव भगवान गुरु दत्तात्रेय की जीवनी पर विस्तार रूप से प्रकाश डालकर समाज को लाभान्वित कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गिरी, कार्यालय मंत्री महावीर वन, तहसील अध्यक्ष राजाखेड़ा राकेश गिरी, संगठन मंत्री श्याम गिरी, कोषाध्यक्ष राम विलास पुरी व मुरारी वन, समोद पुरी, नरेश, पूर्व में छात्रावास निर्माण हेतु दान देने वालों में भामाशाह ओमप्रकाश गिरी व सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार जगन्नाथ गिरी, कॉलेज में सहायक प्रोफेसर (हिन्दी) डां अनिल गिरी, मनीष पुरी, प्रधानाध्यापक रामबाबू पुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मातादीन, शिवराम नेताजी बसेड़ी, रामकुमार कोटरा, युवा जिला अध्यक्ष अजीत गिरी, राकेश, महेश दुलारा, रामगिरी, रामवीर बन गिरी, रमाकांत, रामदीन शिवराम, योगेश पुरी और हरेंद्र गिरी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।