भोपाल के करीब 35 इलाकों में सोमवार को 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें दानिशकुंज, कोहेफिजा, कान्हाकुंज, ऋषिपुरम, बड़वई, खजूरी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। बिजली पोल की शिफ्टिंग, कई इलाकों में सप्लाई नहीं कोलार सिक्सलेन रोड निर्माण में बाधक बिजली लाइन और पोल की शिफ्टिंग भी सोमवार को होगी। इस वजह से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू-4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज-1 और 2 एवं आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी। इन इलाकों में भी पड़ेगा असर