पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या:शराब पिलाकर नाले में पटका, सिर पर पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट

बारां के अंता में मोलकी गांव के पास दो दिन पहले मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर मृतक की पत्नी और पत्नी के जीजा को गिरफ्तार किया है। पत्नी और उसके जीजा के बीच अवैध संबंध थे। मृतक युवक पत्नी से रोज मारपीट करता था। पत्नी ने अपने प्रेमी जीजा को इसके बारे में बताया। जीजा ने अपने साढू को पहले तो दारू पिलाई, फिर नाले में पटककर उसके सिर पर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार 13 दिसंबर को मिला था पति का शव अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया- 13 दिसंबर को सोरसन सागोंद रोड एक नाले में शव मिला था। शव के पास एक डायरी मिली थी। जिससे उसकी पहचान शाहाबाद दरवाजा बाग बस्ती (बारां) निवासी धर्मराज (40) पुत्र लटूरलाल के रुप में हुई। पहचान होने के बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया। शव के सिर पर चोट के निशान मिले थे। मृतक के भाई जोधराज बैरवा ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। पत्नी से पूछताछ पर शक हुआ थानाधिकारी ने बताया-मामले में पहले धर्मराज की पत्नी गुड्डी से बारां पहुंचकर पूछताछ की गई। पूछताछ में गुड्डी (35) ने बताया कि मेरा पति शराब पीने का आदी है। कोई ठेके वाला उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। वो मुझे ठेके पर जाने की बात कहकर गए थे। पूछताछ में हमें आभास हुआ कि पत्नी कुछ छिपा रही है। जिसके बाद हमने धर्मराज की 12 वर्षीय बेटी से पूछताछ की। उसने बताया कि मेरे पापा के पास किसी का फोन आया था। फोन करने वाला उन्हें चारमूर्ति चौराहे पर बुला रहा था। सीसीटीवी में बाइक पर साढू के साथ जाते दिखाई दिया ये जानकारी मिलने के बाद हमने उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिसमें धर्मराज एक व्यक्ति के साथ बाइक पर जाता हुआ दिखा दिया। बाइक वाले की पहचान सीमलिया निवासी सत्यनारायण (47) के रूप में हुई। जो धर्मराज का साढू लगता था। सत्यनारायण को पहले तो राउंड अप किया। पूछताछ में उसने वारदात करना कबूल लिया तो उसे गिरफ्तार कर लिया। शराब पिलाकर नाले में पटका, सिर पर पत्थर मारा थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ सत्यनारायण ने बताया कि गुड्डी की शादी के पहले से उसका और गुड्डी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। धर्मराज गुड्डी के साथ आए दिन मारपीट करता था। गुड्डी ने मुझे ये बात बताई और धर्मराज को जान से मारने के लिए उकसाया। मैंने 12 दिसंबर को धर्मराज को पैसे उधार देने के बहाने चारमूर्ति चौराहे पर बुलाया और वहां मेरी बाइक से कोटा रोड़ पर ठूसरा फुसरा गांव होते हुए सोरसन पहुंचे। जहां पर धर्मराज को तीन-चार बार शराब पिलाई। सोरसन से खजुरना कलां होते हुए मोलकी गांव पहुंचे। यहां रात करीब 9 बजे उसे फिर शराब पिलाई। धर्मराज पूरी तरह नशे में हो गया था। यहां एक नाले में मैंने धर्मराज को धक्का दे दिया। उसके गिरने पर बड़े पत्थर से तीन-चार बार वार किए। इसमें उसका सिर पुरी तरफ फट गया था। पुलिस ने मामले में सत्यनारायण और गुड्डी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि धर्मराज हम्माली का काम करता था। वह ट्रकों से माल उतराने और चढ़ाने का काम करता था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *