इंदौर में भव्य जिनालय का शिलान्यास:सर्वतोभद्र जिनालय जैन संस्कृति का महान दस्तावेज होगा जो युगों युगों तक जीवंत रहेगा- मुनिश्री

भव्य जिनालय का शिलान्यास समारोह हुआ। सर्वतोभद्र जिनालय जैन संस्कृति का महान दस्तावेज होगा जो युगों युगों तक जीवंत रहेगा। जिनशासन की प्रभावना युगों युगों से होती आई है और युगों युगों तक होती रहेगी। उपरोक्त उदगार मुनि प्रमाणसागरजी महाराज ने रेवतीरेंज में बनने वाले सर्वतोभद्र एवं सहस्त्र कूट जिनालय के शिलान्यास समारोह में रविवार को व्यक्त किए। मंदिर में सहयोग देने वालों को आशीर्वाद मुनि श्री ने कहा कि लोग पूछते हैं कि इतने अधिक मंदिर हैं तो और मंदिरों की क्या आवश्यकता है। मुनिश्री ने कहा कि आचार्य गुरुदेव ने अकेले मंदिर की ही प्रस्तावना नहीं रखी, सबसे पहले यहां पर प्रतिभास्थली के रूप में एक विशाल शिक्षा केंद्र स्थापित किया। मुनिश्री ने सहस्त्र कूट जिनालय के पुण्यार्जन नरेन्द्र पप्पाजी, आजाद जैन, डॉ. अशोक जैन, डॉ. राकेश जैन, डॉ. दीपक जैन एवं राजीव जैन के साथ उन सभी पुण्यार्जक परिवारों को आशीर्वाद दिया, जिन्होंने जिनालय निर्माण में सहयोग दिया है। दस वर्षों में तैयार हो सकता है विशाल जिनालय इस अवसर पर मुनि विनम्रसागरजी महाराज ने कहा कि इंदौर में लगभग दस हजार घरों का समाज है। आचार्य गुरुदेव ने सभी को बहूत कुछ दिया है और उनकी भावना थी यहां पर पाषाण का लगभग 216 फीट ऊंचा जिनालय बने। बीड़ीवाला परिवार के साथ यदि तीन सौ परिवार प्रतिवर्ष छोटी सी राशि से भी दान की शुरुआत करेंगे तो यह विशाल जिनालय लगभग दस वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिलान्यास का यह अवसर बहूत ही पुण्य से मिलता है। लगभग तीन हजार वर्षों तक यह मंदिर सुरक्षित रहेगा। प्रवचन के उपरांत मुनि संघ के सान्निध्य में शिलान्यास विधि प्रतिष्ठाचार्य अनिल भैया अशोक भैया, अभय भैया के निर्देशन में की गई। सबसे पहले मूल शिलान्यास बीड़ीवाला परिवार द्वारा किया गया। उसके पश्चात अन्य पुण्यार्जक परिवारों ने किया। इस अवसर पर मुनि निर्वेग सागरजी महाराज, मुनि निस्वार्थ सागरजी महाराज, मुनि निसर्ग सागरजी महाराज, मुनि संधान सागरजी महाराज एवं संघस्थ सभी क्षुल्लक सहित आर्यिका दुर्लभमति माताजी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन ब्र.अशोक भैया एवं दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन टृस्ट रेवतीरेंज के सचिव सचिन जैन उद्योगपति ने किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं धर्म प्रभावना समिति के प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया कि कार्यक्रम में दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र पप्पाजी, मनीष नायक, राकेश चेतक, सुनील जैन, केएस सहित सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत सांयकालीन शंका समाधान कार्यक्रम रेवती रेंज में ही हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *