गोरखपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब सभी स्कूल 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि समय का सख्ती से पालन करें। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। DM का निर्देश जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि ठंड को देखते हुए यह समय तय किया गया है ताकि बच्चों को परेशानी न हो। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि समय का सख्ती से पालन करें। आदेश तोड़ने पर कार्रवाई प्रशासन ने चेतावनी दी है कि तय समय का उल्लंघन करने पर संबंधित स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से बच्चों को समय पर भेजने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की गई है। 31 जनवरी के बाद नया फैसला प्रशासन ने कहा है कि 31 जनवरी के बाद स्कूलों की समय-सारिणी मौसम की स्थिति के आधार पर तय की जाएगी।