डालसा रांची के निर्देश पर नवगठित कानूनी सेवा यूनिट के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। सिविल कोर्ट के ट्रेनिंग हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डालसा सचिव सहित सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और पैनल के अधिवक्ता, एलएडीसीएस के सदस्य एवं पारा लीगल वॉलंटियर शामिल हुए। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में झालसा के उप सचिव मनीष मिश्रा ने यूनिट के सभी सदस्यों को मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए कानूनी सेवाओं के प्रावधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिला संरक्षण गृह, कारागृह, बाल देखभाल संस्थानों और अन्य संस्थानों में दी जाने वाली कानूनी सेवाओं पर प्रकाश डाला। एलएडीसीएस चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने नालसा के कार्यान्वयन के लिए कानूनी सेवा प्रदाताओं की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। दीपशिखा इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड डेवलपमेंट एंड मेंटल हेल्थ से आए प्रतिनिधियों ने मानसिक बीमारी एवं बौद्धिक अक्षमता के प्रकार को बताया। मौके पर पैनल अधिवक्ता संजय कुमार शर्मा, एलएडीसीएस चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तवा, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, दीपशिखा इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड डेवलपमेंट एंड मेंटल हेल्थ की प्रिंसिपल गोपिका आनंद सहित अन्य थे।


