अनगड़ा। सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में चल रहे जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव में मंगलवार को खेले गये फुटबाल इवेंट में खूंटी एफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। खूंटी ने पेनाल्टी शूटआउट में गंझू ब्रदर्स नयातू को 5-4 से पराजित किया। विजेता टीम के गोलकीपर सुकेश कुमार को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। बालिका फुटबॉल राइट टू किक चारीहुजीर फाइलन में पहुंच गई। चारीहुजीर ने सेमीफाइनल मुकाबले में जसपुरिया एफसी अगरटोली की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोलकीपर संगीता कुमारी को मिला। 100 मीटर बालिका बाधा दौड़ जूनियर में रोशनी कुमारी स्वर्ण पदक, मायूती कुमारी रजत, रिया कांस्य पदक, 200 मीटर दौड़ जूनियर बालिका रिंकी कुमारी स्वर्ण पदक, वर्षा कुमारी रजत, अवंती कुमारी कांस्य पदक, सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने पदक, ट्रॉफी सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


