कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को कहा कि विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचना उनकी प्राथमिकता है। मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स कार्यालय पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ ससमय पूरी पारदर्शिता के साथ लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए वे प्रतिबद्धता के साथ काम करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। कहा, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति राशि का वितरण, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन सहित विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का पूरा लाभ गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, यह हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, प्रबंध निदेशक नेलसम बागे, प्रबंध निदेशक सुधीर बारा, टीआरआई की उपनिदेशक मोनिका टूटी आदि ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने सभी कर्मियों और अफसरों से की मुलाकात कल्याण मंत्री ने कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों और कार्यालयों से मुलाकात की। मंत्री ने कल्याण परिसर के सभी कर्मियों से परिचय लिया तथा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।


