गुमला | जिले के 28 लैम्पस में 15 दिसंबर से धान की अधिप्राप्ति शुरू हो है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति लता किस्कू व जिला सहकारिता पदाधिकारी माधुरी बेक ने रविवार को सदर प्रखंड के करौंदी स्थित लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद पालकोट प्रखण्ड के लैम्पस में, बंगरू लैम्प्स, कामडारा प्रखण्ड के सुरहू लैम्प्स, सिसई प्रखण्ड के सिसई लैम्प्स,विशुनपुर प्रखण्ड में बनारी लैम्पस में फीता काटकर उद्घाटन किया गया। करौंदी में शुभारंभ से पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि गुमला जिला में आज दिनांक 15.12.2024 से सरकार द्वारा संचालित धान अधिप्राप्ति योजना का शुभारंभ किया गया। गुमला जिला में किसानों से धान खरीद करने हेतु गुमला जिला के सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति केन्द्र के रूप में 28 लैम्पस को चयनित किया गया है। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार द्वारा बोनस 100/- प्रति क्विंटल के दर से कुल 2400/- प्रति क्विंटल धान किसानों से खरीद की जा रही है।किसानों को लैम्पस में धान बिक्री करने के लिए उपार्जन पोर्टल पर निबंधन होना आवश्यक है। निबंधन करने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय, गुमला में आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का रसीद में राजस्व कर्मचारी अथवा अंचल अधिकारी के माध्यम से जमा करना है ।इस मौके पर प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चंदन बेरा, गुमला लैम्पस के सचिव इलियाजर मिंज, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के सोनू प्रसाद वर्मा मौजूद थे।