गुमला| डालसा की ओर से मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही जेल में रह रहे बंदियों का स्वास्थ्य जांच के लिए भी चिकित्सा स्वीकार आयोजन किया गया। जिसमें आंख के विशेषज्ञ तथा बीपी, शुगर एवं अन्य बीमारी से संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे और सभी बंदियों का जांच किया गया। यह जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर में अवर न्यायाधीश सह सहसचिव जिला विधिक सेवा पदाधिकार गुमला ने बंदियों को उसके अधिकार के बारे में जागरूक किया। साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित सभी बंदियों से यह भी पूछा कि आप लोगों के पास वकील है या नहीं।