दलित भाईचारे ने धरना लगाया, रैली निकाल दुकानें बंद कराई

लुधियाना| अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के विरोध में दलित भाईचारे के आह्वान पर शहर बंद रहा। दलित भाईचारे से जुड़े वर्करों व पदाधिकारियों ने मंगलवार को घंटाघर चौक के समीप सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया और वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा। चौड़ा बाजार समेत अन्य मार्केट बंद रहे जबकि कुछ बाजारों में रैली निकालकर वर्करों ने अपील कर दुकानों को बंद कराया। इस दौरान एमरजेंसी सुविधा सुचारू रही। एंबुलेंस फंसी, दूल्हे के साथ बारात देरी से पहुंची मंगलवार को पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया था जिसके चलते एंबुलेंस भी कुछ देर के लिए जाम में फंसी। एंबुलेंस मरीज लेकर जालंधर बाईपास की ओर जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह एंबुलेंस को वहां से निकलवाया। वहीं, लुधियाना से अमृतसर जा रही बारात भी जाम में फंस गई। परिजनों ने बताया कि बेटे की बारात लेकर वह अमृतसर के लिए सुबह 10 बजे से निकले थे। लेकिन जाम में फंस गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *