अमृतसर | चेयरमैन के प्रबंधन में लोहगढ़ गेट स्थित चल रहे श्री राधा वल्लभ मंदिर में रविवार को गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। चेयरमैन जगदीश मेहरा की अध्यक्षता में संगत के सहयोग से मनाए अन्नकूट महोत्सव दौरान पंडितों ने भगवान गोवर्धन जी की मूर्ति बनाकर सुंदर सजाया गया। वहीं ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाए गए। इसी दौरान भजन संकीर्तन किया गया। जिसमें गणेश वंदना से शुरु करके एक के बाद एक कई भजन गाए गए। अंत में ब्रह्मभोज भी करवाया और भंडारा लगाया। इस मौके पर सुरेंद्र भंडारी, संजय चावला, राजेश बेरी, लव महाजन, नागेश बेरी, अजय बजोरिया समेत कई भक्तजन मौजूद थे।