अमृतसर | श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल श्री हनुमान मंदिर श्री रामतीर्थ में पूर्णिमा और संक्रांति पर हवन यज्ञ किया। पंडित की तरफ से सबसे पहले नवग्रह पूजा की गई। इसके बाद मंत्रोच्चारण करके यज्ञशाला से आहुतियां डाली। करीब 3 घंटे चले यज्ञ दौरान पंडितों ने मिलकर मंत्रोच्चारण किया। वहीं यज्ञ की पवित्र वेदी में बैठे यजमानों ने मिलकर देसी घी, आम और बेरी की लक्कड़ समेत हवन सामग्री डाली। इसके बाद सभी ने मिलकर पूर्णाहुति डाली। इस मौके पर दल के पवन कुमार, राजकुमार, दर्शन लाल, बबल शर्मा, धीरज कुमार, विनय कुमार, चमनदीप मक्कड़ समेत कई भक्तजन मौजूद थे।