क्रिश्चियन पीस काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिशप उल्फत राज के नेतृत्व में विशाल क्रिसमस शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन, क्वींस रोड, मालवीय रोड, माल रोड, कचहरी चौक तक शोभायात्रा चली। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्रिश्चियन भाईचारे के लोग, पादरी, बिशप, क्रिश्चियन नेता और विभिन्न दलों के राजनीतिक नेता शामिल हुए । इस अवसर पर भाजपा के कुमार अमित, परमजीत मसीह विलियम जॉन, मुश्ताक बिट्टू, शिंदर मसीह, बुआ सिंह, राजेश गिल, सैमुएल सोनी के अलावा बड़ी संख्या में क्रिश्चियन लोग मौजूद थे।