भास्कर न्यूज | बंडामुंडा रेलनगरी बंडामुंडा के बी-सेक्टर स्थित आरपीएफ खेल मैदान पर मिलन क्लब और ओसियन क्लब के द्वारा तीन दिवसीय सारण्य कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। राउरकेला के पूर्व नगरपाल निहार राय बतौर मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी परमजीत सिंह संधू उपस्थित थे। टूर्नामेंट का प्रथम मैच शेरू ब्रदर और लोको बरकानी के बीच खेला गया। इसमें शेरू ब्रदर ने 1-0 गोल से लोको बरकानी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच के आयोजन में जयधर सुमराई, रबी गोप, मुन्ना गुंदवा ने किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 दिसबंर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में ओसियन क्लब व मिलन क्लब के जॉन भेंगरा, राहुल कुमार, मंगल बांड्रा, राजकिशोर सोई, मंजीत प्रसाद, संतोष राव, दिलीप डेमता, मनोज पात्रों, राउत होनागा, अभिषेक सिंह, दुर्गा हांसदा आदि का अहम भूमिका रही।