घाटीगांव के जखौदा के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से शनिवार को चार आदिवािसयों की मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार रविवार शाम उनके गांव केट में एक साथ किया गया। जानकारी के अनुसार,फूलवती आदिवासी(45), रामदास आदिवासी (46), अरुण (14) एवं कस्तूरी आदिवासी 65 की हादसे में मौत हुई थी। जिनका अंतिम संस्कार किया गया। एसडीओपी शेखर दुबे ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं 5-5 हजार रुपए अंत्येष्टि के लिए एसडीएम राजीव समाधिया की ओर से सहायता दिलाई गई है। नियमों के अनुसार अन्य सहायता दिलाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में एसडीओपी दुबे ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में लगातार इलाज जारी है। वहीं ट्रेक्टर चला रहे चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। रविवार को भी चालक के भंवरपुरा स्थित डांग चराई में पुलिस ने टीम के साथ दबिश दी थी, मगर आरोपी नहीं मिला।