कार में सवार होकर शिवपुरी जिले के नरवर से गिर्राजजी परिक्रमा करने वृंदावन जा रहे चार दोस्त रविवार की तड़के 4 बजे हरसी रोड पर सिल्हा गांव की पुलिया के पास हादसे का शिकार हो गए। चालक का कार पर से नियंत्रण हटा तो कार तीन पलटी खाकर हरसी नहर में जाकर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जो कि नरवर ब्लॉक के चकरामपुर गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्ग 3 के शिक्षक थे। वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के सरखडपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हुकुम सिंह बघेल पुत्र दौलत राम बघेल अपने अपने दोस्त विनोद कोहली, देवदत्त राजपूत और संजय राजपूत के साथ रविवार की तड़के 4 बजे गांव से अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 33 सी 9308 में सवार होकर गिर्राजजी की परिक्रमा देने के लिए निकले थे। जब उनकी कार बेलगड़ा थाना क्षेत्र के भितरवार-हरसी मुख्य मार्ग पर पहुंची। इसी दौरान सिल्हा गांव की पुलिया के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मुख्य सड़क से तीन पलटी खाती हुई नहर में जाकर पलट गई। सुबह 4:30 बजे के लगभग हादसे के चलते ग्रामीणों को जानकारी लगी की कोई कार हादसे का शिकार हुई है और उसमें लोग फंसे हुए हैं। तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पत्थर और लोहे की रोड से गाड़ी के शीशे तोड़कर विनोद कोली, देवदत्त और गाड़ी ड्राइव कर रहे संजय राजपूत को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन हुकुम सिंह बघेल की पानी में डूब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बेलगड़ा और भितरवार पुलिस को सूचना दी। वहीं तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त हर महीने गिर्राजजी की परिक्रमा लगाने के लिए जाते थे। बीती रात भी प्लान बना और वह गिर्राजजी के लिए रवाना हो गए। कार संजय राजपूत की थी और वही उसको चला रहे थे। पुलिस ने मृतक के भाई कल्लूराम बघेल की शिकायत पर कार चला रहे संजय राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार चला रहे संजय राजपूत ने बताया कि वह गिर्राजजी जाने के लिए निकले थे। हरसी रोड पर सिल्हा गांव के पास गड्ढे में कार का पहिया गया तो वह अनियंत्रित हो गई और पलट गई। विनोद और देवदत्त राजपूत गेट का कांच तोड़कर बाहर निकल आए थे। बाद में ग्रामीणों ने मुझे और हुकुम सिंह को निकाला। हादसे में हुकुम सिंह की मौत हो गई। चालक पर केस किया कार अनियंत्रित होकर हरसी नहर में पलट गई थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। तीन लोग घायल हुए हैं, कार चला रहे व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। जितेंद्र नगाईच, एसडीओपी डबरा