चुनाव को 5 दिन बचे, 49% लाइसेंसी हथियार ही जमा, 6935 अभी भी लोगों के पास

नगर निगम चुनाव को 5 दिन बचे हैं मगर थानों में अभी 49 प्रतिशत हथियार ही जमा हुए हैं जबकि 6935 अभी भी लोगों के पास हैं। 13,638 लाइसेंसी हथियारों में से 6,703 ही जमा हो पाए हैं। चुनाव को लेकर एक सप्ताह पहले आचार संहिता लागू होने के बाद डीसीपी लॉ एंड आर्डर की ओर से पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आते 18 थानों के एसएचओज को इलाके संबंधी लाइसेंसी असलहा धारकों को नोटिस निकाल हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए। शहर में कुल 12,925 असलहा लाइसेंस धारक हैं, जिनके पास 13,638 हथियार हैं। कुछ लोग अपनी जान की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को एप्लीकेशन दे रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। हरेक एप्लीकेशन की जांच कर रहे हैं। यानी जिले के हर 10वें घर में एक हथियार है। चूंकि अमृतसर में हर चौथे दिन गोली चलने के मामले सामने आते हैं। ऐसे में हथियार जमा कराने के बाद लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। बता दें कि सिटी के थाना मोहकमपुरा में सबसे कम 50 (8 प्रतिशत) और सबसे ज्यादा थाना रणजीत एवेन्यू में 580 (77 फीसदी) हथियार जमा हुए हैं। डीसीपी जगजीत वालिया ने बताया कि कमेटी की देखरेख वह कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि चुनाव से पहले ही सभी लाइसेंसी हथियारों को जमा कर लिया जाएगा उनके पास अब लोग जान को खतरा बताते हुए एप्लीकेशन दे रहे हैं। स्टाफ आए हुए आवेदनों की जांच कर रही है। किसको हथियार की जरूरत है या नहीं है उसके जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी। नियमानुसार कोड ऑफ कंडक्ट के 10 दिन के भीतर हथियार जमा कराने होते हैं मगर असलहा जमा करवाने की रफ्तार धीमी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *