जैसलमेर से IRCTC कराएगा महाकुंभ यात्रा:14 फरवरी से होगी शुरू; कन्फर्म बर्थ, होटल, खाना व ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलेगी

भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने तीर्थ यात्रा का एक नया प्लान जारी किया है। यह यात्रा यात्रियों के महाकुंभ को लेकर उत्साह को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। महाकुंभ के लिए जैसलमेर से 14 फरवरी को स्पेशल ट्रेन चलेगी जो महाकुंभ की यात्रा करवाएगी। ये यात्रा 20 फरवरी को समाप्त होगी। इस स्पेशल ट्रेन के लिए 2 श्रेणियां बनाई गई है। इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 32,885/- प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 22,825/- प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें यात्रा, आवास आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही श्रेणियां में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गंगा आरती के दर्शन भी करवाएगी आई आर सी टी सी के संयुक्त महाप्रबंधक, योगेंद्र सिंह गुर्जर ने यात्रा के बारे मे बताया- यह ट्रेन जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण , रामदेवरा, लोहावट, ओसियाँ, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली केंट,मथुरा,आगरा से सवारियां लेते हुए काशी विश्वनाथ -वाराणसी,प्रयागराज व अयोध्या जाएगी। इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे। योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्री इस महाकुंभ में हिस्सा ले पाएंगे और साथ ही ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। दो अलग-अलग श्रेणियां में होगी यात्रा आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 32,885/- प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 22,825/- प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें यात्रा, आवास आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही श्रेणियां में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ये रहेगा यात्रा का शेड्यूल ये यात्रा 14 फरवरी 2025 को जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण, रामदेवरा, फलोदी, लोहावट, ओसियाँ, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा,जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली केंट, मथुरा, आगरा से सवारियां लेते हुए 15 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे, रात्रि विश्राम बनारस में रहेगा। 16 फरवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुंभ ग्राम मे टेंट मे आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी। टैंट में करवाएंगे रात्रि विश्राम भोजन के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा व रात्रि विश्राम भी टेंट में रहेगा । 17 फ़रवरी को यात्रियों को वाया रोड वाराणसी के लिए ले जाया जाएगा। यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर व तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही रहेगा। 18 फरवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 20 फ़रवरी को वापस जैसलमेर पहुंचेगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर होगी बुकिंग इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी booking करवा सकते हैं। पैकेज की सम्पूर्ण जानकारी वॉट्सऐप नंबर- 9001094705, 8595930998, 8595930997 पर भी उपलब्ध है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *