यात्रियों के जरूरत की खबर:सोगरिया से बनारस के लिए कुंभ स्पेशल में आरक्षण बुकिंग चालू

कोटा के सोगरिया से बनारस के बीच 17 जनवरी से शुरू होने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण बुकिंग शुरू हो चुकी है।यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन सोगरिया स्टेशन से (मंगलवार और शुक्रवार) से चलेगी। यह ट्रेन दोनों और से 7-7 फेरे करेगी। यात्री कुम्भ स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध सीटों की शीघ्र बुकिंग सेवा का लाभ किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र अथवा ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से ले सकतें है। इस स्पेशल गाड़ी में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएलआर एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच है। गाड़ी संख्या 09801 / 09802 सोगरिया- बनारस-सोगरिया के बीच स्पेशल ट्रेन सोगरिया से मंगलवार व शुक्रवार को 17,21,24 जनवरी और 7,14,18 व 21 फरवरी 2025 को वहीं बनारस से बुधवार व शनिवार 18,22,25 जनवरी और 8,15,19 व 22 फरवरी 2025 को चलेगी। गाड़ी सं 09801 सोगरिया से बनारस के लिए सुबह 8:15 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09802 बनारस से सोगरिया के लिए दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी। अगले दिन 3.45 बजे सोगरिया पहुचेगी। गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया से बनारस के बीच अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *