संसद में पंजाब के एमपी मीत हेयर बोले:फंड एलोकेशन परफॉर्मेंस के आधार पर हो, गुजरात को 400 करोड़ दिए, मेडल एक नहीं आया

पंजाब के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज खेलो इंडिया के तहत केंद्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले फंड का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है राज्यों को खेलों में परफार्मेंस के आधार से फंड जारी किए जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि यूपी और गुजरात को ओलंपिक के लिए 400-400 करोड़ जारी किए गए। जबकि गुजरात का ओलंपिक में एक मेडल तक नहीं आया। जबकि पंजाब देश के जीते गए मेडलों में से 20 फीसदी जीतकर लाया हैं। लेकिन फंड अलॉट करते समय से आठ से 10वें नंबर में रखा गया है, जो कि किसी भी तरह उचित नहीं है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह किसी भी राज्य को जारी किए गए फंड के खिलाफ नहीं है। पंजाबियों के रिकाॅर्ड आज कायम गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब का खेलों में गौरव इतिहास रहा है। कई बडे़ खिलाड़ी पंजाब ने दिए हैं, उनके द्वारा जो रिकॉर्ड बनाए गए हैं, वह आज तक नहीं टूट नहीं पाए हैं। चाहे वह बलबीार सिंह सीनियर हो । जिन्होंने ओलंपिक के फाइनल पांच गोल किए थे। दूसरी तरफ उधम सिंह ने ओलंपिक में तीन गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता था। पहला इंडिविजुअल गोल्ड भी पंजाब के अभिनव बिंद्रा ने जीतकर देश को दियाया था। ऐसे में राज्य को इस तरह इग्ननोर न किया जाए। 20 खिलाड़ी गए, 10 फीसदी मैडल जीतकर लाए मीत हेयर ने कहा जब फंड बांटे जाते हैं, तो इस चीज को ध्यान में रखा जाए कि जिस राज्य की प्राप्ति हो उसे ही फंड अलॉट में प्राथमिकता दी जाए। जिस राज्य की बड़ी प्राप्ति हो, उसे प्रमुखता दी जानी चाहिए। 661 एशियन खिलाड़ी एशियन गेम्स में गए थे। इनमें से 58 पंजाब के थे। ओलंपिक में पंजाब के बीस खिलाड़ी पंजाब के गए। इनमें दस ओलंपिक हॉकी है। दो फीसदी आबादी वाला पंजाब दस फीसदी मेडल लेकर आया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *