छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवती के साथ दो भाईयों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवती की मानसिक हालत कुछ खराब होने से वह अपने गांव से रायगढ़ पहुंची थी। तब दो भाईयों ने मौके का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती 9वीं कक्षा तक पढ़ी है और वह सूनने में थोड़ा कमजोर है। साथ ही उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहती है। ऐसे में शनिवार को वह अपने घर से अकेले निकलकर रायगढ़ पहुंच गई और रेलवे स्टेशन की ओर से जूटमिल की तरफ जा रही थी। तभी मिनी माता चौक रेलवे लाईन के पास कयाघाट में रहने वाला अविनाश फिलीप 27 साल व उसका छोटा भाई अमित फिलीप 21 साल शराब पी रहे थे। पीड़िता ने उनसे बाथरूम जाने के लिए जगह पूछी। पीड़िता को स्कूटी में बैठाकर ले गए
तब उन्होंने कुछ बताया, जो वह सून नहीं सकी फिर दोनों भाईयों ने इशारे में उनके घर के बाथरूम का इस्तेमाल करने कहा। ऐसे में युवती की मानसिक हालत खराब होने का फायदा उठाते हुए, उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर दोनों भाईयों ने पहाड़ मंदिर की ओर ले गए और झाड़ियों में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी
पीड़िता ने उनक विरोध किया, तो मारपीट करते हुए किसी को नहीं बताने की बात कहते हुए दोनों भाई पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता वहां से बाहर निकलकर रोड पर आयी और किसी तरह ऑटो में बैठकर जूटमिल थाना पहुंची। जहां उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर पतासाजी शुरू की और रविवार की शाम को पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया
इसके बाद आरोपियों ने पूछताछ में दुष्कर्म करना कबूल किया और बताया कि उन्होंने घटना के बाद अपने मकान मालिक प्रदीप बोरकर को इसकी जानकारी दी और स्कूटी को किराए के घर में छिपा दिया। साथ ही प्रदीप ने अविनाश व अमित को पुलिस से बचाने के लिए उसे भी घर में छिपा दिया। ऐसे में पुलिस ने साक्ष्य छिपाने के अपराध में आरोपियों का साथ देने वाले मकान मालिक प्रदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।