नागौर की प्रिया का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन:दिल्ली में होने वाली परेड में माडी बाई कॉलेज की छात्राओं की हैट्रिक, मुर्मू-मोदी से करेगी मुलाकात

नागौर की माडी बाई मिर्धा गर्ल्स कॉलेज की छात्रा प्रिया निंबावत का दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. हरसुख राम छरंग ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय परेड के लिए चयनित प्रिया निंबावत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होने पर कॉलेज में सहायक आचार्य सपना मीणा, कविता भाटी, रतनलाल रणवां, अनुराधा छंगाणी, हिमानी पारीक, कैलाश धींवा समेत सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रिया निंबावत को मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। एनएसएस अधिकारी माया जाखड़ ने बताया कि प्रिया निंबावत नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए राजस्थान एनएसएस टीम के लिए 5 स्वयंसेवक व 5 स्वंयसेविकाओं का चयन हुआ है। प्रिया निंबावत इससे पहले राष्ट्र स्तर की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी जिले व प्रदेश का नेतृत्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही है। सह प्राचार्या अनुराधा सक्सेना ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए माडी बाई मिर्धा कॉलेज की छात्राओं ने हैट्रिक लगाई है। इससे पहले कॉलेज की छात्रा 2023 में कीर्ति सिखवाल और 2024 में दिव्या सोनी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले चुकी हैं। एनएसएस अधिकारी माया जाखड़ ने बताया कि प्रिया निंबावत ने बीकानेर में आयोजित संभाग स्तरीय ट्रायल कैंप से चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने की शुरूआत की। वहां से चयन होने के बाद जयपुर में आयोजित 10 दिवसीय नाॅर्थ जोन प्री-रिपब्लिक डे परेड शिविर में हिस्सा लिया। इस शिविर में राजस्थान के 60 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया था, इनमें से 10 वॉलिंटियर्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली के लिए हुआ है। यह शिविर नई दिल्ली में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति समेत गणतंत्र दिवस के प्रमुख अतिथियों से मुलाकात करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *