सोनार दुर्ग पर सेना ने चलाया सफाई अभियान:विजय दिवस के मौके पर जैसलमेर में चलाया ‘भागीदारी व जिम्मेदारी अभियान’

16 दिसम्बर 1971 पाकिस्तान पर भारत की जीत को समर्पित विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सोनार फोर्ट पर ‘भागीदारी व जिम्मेदारी अभियान’ के तहत सेना ने सफाई की। भारतीय सेना की 128 ईको टास्कफोर्स राजपूताना राइफल्स मोहनगढ़, नगर परिषद जैसलमेर व दुर्गवासी जैसलमेर के आपसी सामंजस्य में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया- सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य 128 ईको टास्कफोर्स राजपूताना राइफल्स मोहनगढ़ के ‘भागीदारी व जिम्मेदारी अभियान’ के तहत सेना एवं आम नागरिकों की भागीदारी से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है। सोनार फोर्ट पर चलाया सफाई अभियान आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया- सोमवार को विजय दिवस के मौके पर विशेष सफाई अभियान में सोनार दुर्ग के दशहरा चौक, जैन मंदिर के आसपास का क्षेत्र, किले के परकोटे, मोरियों व बुर्ज आदि स्थानों पर सफाई की गई। सेना के जवानों, नगर परिषद के कर्मचारियों, दुर्गवासी एवं आमजन द्वारा सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस मौके पर कर्नल प्रतुल थपलियाल, मेजर अनन्तसिंह, मेजर रुपक, मेजर श्रीनु एवं नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह द्वारा वहां मौजूद सेना के जवानों, नगर परिषद कर्मचारियों, दुर्गवासी और आमजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। सफाई अभियान में समाजसेवी विमल गोपा एवं दुर्गवासी टीम ने विशेष योगदान दिया। ये रहे मौजूद सफाई अभियान में चित्रांग्दासिंह, राजस्व निरीक्षक रेशुसिंह, धर्मेन्द्र यादव, चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह, सफाई जमादार, सुलभ इन्टरनेशनल के मनोज कुमार एण्ड टीम, मनोज मारोठिया, गौरव चौधरी व नगर परिषद के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *