लुधियाना| श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर 11 फरवरी को होने वाली शोभायात्रा के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने की। इसमें एडीसी अमरजीत बैंस, रोहित गुप्ता, कृतिका गोयल और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यात्रा गुरु रविदास जी के संदेशों को फैलाने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने नगर निगम को रास्ते की सफाई, पानी का छिड़काव, अस्थायी शौचालय और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीम और एम्बुलेंस तैनात करने का निर्देश भी दिया गया। यात्रा के मार्ग में ट्रैफिक डाइवर्जन, वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। शोभायात्रा बस्ती जोधेवाल स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए समाप्त होगी।