बालोद| जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम मड़वापथरा के पास अज्ञात चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती सहित 4 लोग घायल हो गए। ग्राम पेण्ड्री निवासी नेमीचंद सोरी ने बताया कि पत्नी संगीता सोरी, बेटा देशांश सोरी, भतीजी निधी सोरी के साथ ग्राम नेवारीखुर्द मड़ई से 2 फरवरी को घर आ रहे थे। इस दौरान ग्राम मड़वापथरा के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक पर धारा 125(ए), 281 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।