युवाओं ने चित्रों के माध्यम से दिखाई प्रतिभा:दीवारों पर उकेरकर संस्कृति के रंग, नगर परिषद आयुक्त की अभिनव पहल

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लुप्त हो रही सांस्कृतिक लोक कलाओं को भित्ति चित्रों के माध्यम से उकेरा। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि वर्षों पुरानी लुप्त हो रही लोक कलाओं को विद्यार्थियों ने शहर के कई स्थानों पर दीवारों पर उकेरकर संस्कृति को दिखाने का काम किया है। ऐसे चित्रकारों के माध्यम से लुप्त कलाओं को वर्तमान समय में समाज के सामने लाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे बीच से प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आएगी। इस तरह से समाज में लुप्त कलाओं को वापस से संजोया जा सकता है। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि पूर्व में हुई वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के बाद चूरू शहर में एक बार फिर से नई रौनक आई थी। सैकड़ों प्रतिभाओं ने मिलकर शहर की दीवारों पर अपने मन के चित्र उकेरे थे। इसलिए एक बार फिर से दो दिवसीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। नगर परिषद के एईएन रवि राघवानी ने बताया कि युवाओं में प्रतिभा बहुत है। इन्हें तो सिर्फ निखारने की जरूरत है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। शहर में चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की 23 टीमें भाग ले रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *